देहरादून शहर को हरित दून, स्वच्छ दून और स्मार्ट दून बनाने की मुहिम, भाजपा प्रवक्ता सुनीता विधार्थी की टेक्निकल टीम कर रही काम, जल्द दिखेगा रिजल्ट

आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम आईआईपी  मोहकमपुर में Dr. अनिल कुमार सिंहा, डॉ स्वपनिल से टेक्निकल टीम मिली. टेक्निकल टीम को प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी की IIT volunteers के साथ हेड कर रहीं हैं. जिसमें सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट, बायोफ्यूल, बायोगैस जनरेशन तथा प्यूरीफिकेशन पर टेक्निकल पर चर्चा हुई। साथ ही शहर के अंदर किस तरीके से टेक्नोलॉजी के माध्यम से सोल्यूशन पर काम किया जा सके। उस पर गहनता से वार्ता हुई।

इस मौके पर सुनीता विधार्थी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि वो शहर देहरादून को हरित दून, स्वच्छ दून और स्मार्ट दून बना सके। इस मुहिम को आगे लेकर चले और जो भी उनकी टेक्निकल प्रोजेक्ट्स हैं उन पर हमारा शहर अग्रणी स्थान पर आए। सुनीता विधार्थी ने कहा कि उसके लिए वो सभी साइंटिस्ट अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से काम कर रहे हैं।

जल्द ही शीशमबाड़ा में समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए हमारी धामी सरकार युद्धा स्तर पर कार्य कर रहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *