असम से गिरफ्तार आतंकी संगठन ISIS के भारत प्रमुख हारिस फारूकी का देहरादून से निकला कनेक्शन, ‌SSP अजय सिंह ने दी अहम जानकारी, देखिए वीडियो

देहरादून : बुधवार को असम के धुबरी जिले से आतंकी संगठन आईएसआईएस के भारत प्रमुख हारिस फारूकी उर्फ हारिस अजमल फारुखी और उसके सहयोगी रेहान को गिरफ्तार किया गया है। जिससे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है।

वो इसलिए दरअसल आईएसआईएस भारत प्रमुख हारिस फारूकी का देहरादून से कनेक्शन निकला है। हारिस के पिता देहरादून में यूनानी डॉक्टर हैं। जो कई सालों से परिवार के साथ डालनवाला में रहते हैं। हारिस के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे से उनका 10-12 सालों से कोई संपर्क नहीं है और ना ही वह उनसे देहरादून मिलने आया.

एसएसपी अजय सिंह ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि हारिस का परिवार कई सालों से देहरादून में रहता है।लेकिन बीते 10-12 सालों से जब से हारिस अलीगढ पढाई करने गया तबसे ना तो वो‌ देहरादून‌ आया और ना ही परिवार से किसी के संपर्क के में था और ना ही है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस और अन्य एजेसियां द्वारा समय समय पर इनपुट प्राप्त किया जाता रहा है और वेरिफिकेशन किया गया था जिससे पता चला था कि वो 10-12 सालों से देहरादून नहीं आया।

वहीं आपको बता दें कि हारिस की गिरफ्तारी के बारे में भी परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं है ऐसा परिवार वालो का कहना है। परिजनों का कहना है कि हारिस का लंबे समय से उनसे कोई संपर्क नहीं है। वह अलीगढ़ पढ़ाई करने गया था। परिवार का दावा कि 10-12 साल से उनका हारिस से कोई संपर्क नहीं हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हारिस बीते 10 12 सालों से देहरादून नहीं आया है। केंद्रीय एजेंसियां कई बार उसके बारे में जानकारी जुटाने देहरादून आ चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस और अन्य एजेंसियां लंबे समय से हारिस के पिता के संपर्क में थी और उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था। फिर भी कोई इनपुट नहीं मिला। खुफिया एजेंसियां उसके परिवार पर लंबे समय से नजर रखे हुईं थीं। बताया जा रहा है कि हारिस की गिरफ्तारी के बाद से उसके पिता भी गायब चल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हारिस भारत में कई स्थानों पर आईईडी के माध्यम से भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिशों के माध्यम से देश्मे आईएसआईएस के उद्देश्य को आगे बढ़ा रहा था। हारिस और उसके सहयोगी के खिलाफ एनआईए, दिल्ली, एटीएस और लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर कई मामले लंबित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *