देहरादून : देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद यातायात सुधार की दिशा में की गई अभिनव पहल को परवान चढाते दिखे। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों से खुद एसएसपी ने बात की और फीड बैक लिया। परिजनों से अपने प्रिय को यातायात नियमों का पालन करने के लिये अपने स्तर से भी समझाने के लिये प्रेरित किया।
एसएसपी ने कहा कि नियमों की अनदेखी/छोटी सी चूक परिजनों को जीवनभर का दर्द दे सकती है। बच्चो में इस भाव को जगाने का अनुरोध किया। परिजनों ने एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नई पहल की प्रशंसा की और अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
देहरादून एसएसपी द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था में सकारात्मक सुधार के साथ-साथ आमजन विशेषकर युवाओं को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस दिशा में एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा एक नजीर पेश करते हुए यातायात के नियमों (बिना हैलमेट, रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड, स्टंट बाइकिंग, ट्रिपल राइडिंग, माॅडिफाइड साइलेंसर का उपयोग, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना आदी) का उल्लघंन करने वाले युवाओं/व्यक्तियों में सुधार लाने की दिशा में एक नई पहल के तहत उनके परिजनों को मौके से फोन कर उन्हें उनके द्वारा तोडे गये नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें अपने स्तर से भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित करने के समबन्ध में अवगत कराया जा रहा है।
इसी दिशा में आज देहरादून एसएसपी द्वारा उक्त अभियान के सम्बन्ध में फीड बैक लेते हुए स्वंय यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों से वार्ता की गयी। वार्ता के दौरान एसएसपी दून द्वारा सभी परिजनों से अपने प्रिय की नियमित रूप से काउंसलिंग करते हुए उसके अन्दर सडक सुरक्षा के भाव जागृत करने तथा अपने व दूसरों की सुरक्षा के लिये यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। वार्ता के दौरान युवाओं के परिजनों ने एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गयी इस अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए उसमें अपना पूर्ण सहयोग देने तथा अपने साथ-साथ अपने आस-पास के सभी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु आश्वस्त किया गया।
1 दिसंबर से शुरू हुए विशेष अभियान के दौरान देहरादून पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 1651 युवाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमे बिना हेलमेट के 852, रेस ड्राइविंग/ओवर स्पीडिंग में 38, ड्रंक एंड ड्राइव में 21, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने में 21 तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने में 719 युवाओं के चालान किये गये।