विधानसभा सत्र को देखते हुए नेहरू कॉलोनी पुलिस का सत्यापन अभियान, लापरवाह मकान मालिकों और किराएदारों पर 4 लाख 20 हजार का जुर्माना

देहरादून : आगामी विधान सभा सत्र के दृष्टिगत नेहरू कॉलोनी पुलिस ने थाना क्षेत्र में विधान सभा के आस पास चक्शा नगर क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 42 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 4,20,000/- ₹ का जुर्माना वसूला।

डीआईजी और देहरादू एसएसपी के आदेश पर आगामी विधान सभा सत्र के मद्देनजर उत्तराखण्ड में निवास करने वाले बाहरी राज्यों के मजदूर, रेडी, ठेली लगाने वाले और किराएदारो का सत्यापन कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश के तहत थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में आज विधान सभा के आस पास क्षेत्रों में सत्यापन हेतु पुलिस टीमें गठित की गई l सत्यापन टीमो को भली भाति ब्रीफ कर सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराए गए। पुलिस टीम ने सुबह 06:30 बजे से विधान सभा के आस पास चक्शा नगर व रिस्पीना नदी के किनारे बस्तियों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि लगभग 270 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 42 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा 4,20,000/-रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया।l

सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन कराने के बारे में सूचित किया गया था। बाहरी राज्यों के किरायेदारों को उनके मूल पते से संबंधित थाने से भी सत्यापन का सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के बारे में बताया गया है। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई है। भविष्य में भी सत्यापन अभियान की कार्यवाही जारी रहेगी l

पुलिस टीम

1.थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा

2. एसएसआई योगेश दत्त

3. एसआई  बलवीर डोभाल

4. एसआई सतबीर भंडारी

5. एसआई विक्षित पंवार

6. Add. Si यशपाल वालिया

7. रात्रि चिता कर्मचा

8. एक प्लाटून पुरुष पीएससी

9. डेढ़ सैक्शन महिला पीएससी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *