देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। मोहकमपुर फ्लाई ओवर के पास एक अनियंत्रित ट्रक पोल से जा टकराया जिससे लंबा जाम लग गया। पुलिस लंबा जाम खुलवाने में जुटी हुई है।
बता दें कि देर शाम देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित ट्रक पोल से जा टकराया और अपनी लेन से रोड के दूसरी साइड आ गया जिसबे लंबा जाम लग गया। पुलिस जाम खुलवाने में जुटी हुई है।
हादसा मोहक्कमपुर फ्लाईओवर के पास हुआ जहाँ अनियंत्रित ट्रक एक डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसा.. ट्रक इतनी स्पीड में था कि हाई मास्क लाइट का पोल भी फ्लाई ओवर पर जा गिरा..इसके चलते फ्लाई ओवर पर लंबा जाम लगा रहा। ये जाम मोहकमपुर से लेकर रिस्पना तक लगा रहा लेकिन पुलिस जाम खुलवाने के लिए डटी रही।