उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों के मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने बड़ा एक्शन लिया है। दअरसल विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया है। इस जांच समिति के दिलीप कुमार कोटिया अध्यक्ष होंगे जबकि सुरेंद्र सिंह रावत और अवनींद्र सिंह नयाल इसके सदस्य होंगे। यह जांच समिति एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक के लिए अवकाश पर भेज दिया है। लेकिन मुकेश सिंघल को जांच में पूरा सहयोग करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही साल 2000 से विधानसभा में अबतक की हुई सभी भर्तियों की जांच भी की जाएगी।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वह कितने भी कड़वे निर्णय लेने होंगे वह पीछे नहीं हटेंगी और वह किसी को भी निराश नहीं होंने देंगी सबके साथ न्याय करेंगी
बाइट- ऋतु खंडूड़ी, अध्यक्ष, विधानसभा