देहरादून : देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना इलाके में साउथ अफ्रीका की रहने वाली छात्रा के साथ साउथ सूडान के रहने वाले छात्र ने दुराचार किया है. वही देहरादून पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मिली जीरो एफआईआर के अधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना 29 तारीख की क्लेमेंट टाउन की बताई जा रही है और युवती 30 तारीख को दिल्ली चली गई थी.जहां दिल्ली पुलिस में उसने अपनी प्राथमिक शिकायत दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस ने मामला देहरादून का होने के कारण पूरी शिकायत देहरादून भेज दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के मामले की जांच शुरू कर दी है दोनों सुभाष नगर स्थित निजी कॉलेज में पढ़ते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा मानसिक रूप से परेशान है और फिलहाल अस्पताल में डॉक्टर के पास अपना इलाज कर रही है.