निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. उम्मीदवार 15 फरवरी तक नामांकन कर सकते हैं. सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो शाम चार बजे तक चलेगी. बता दें कि 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है.
इनमें से एक उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी है जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। उत्तराखंड की राज्यसभा सीट के लिए निर्वाचन आयोग का आदेश भी जारी हो गया है।
8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी होगी। 27 फरवरी को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी।
आपको बता दें कि राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अनिल बलूनी ने उत्तराखंड को और खास तौर पर पौड़ी की जनता को कई बड़ी सौंगातें दी है वह लोगों को चहेते नेताओं में से एक हैं।