देहरादून : महिला सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती दून पुलिस दोहराती नजर आई। राजपुर पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला फुसला कर भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को बिजनौर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से अपहर्ता को सकुशल बरामद किया।
बता दें कि 31 दिसम्बर को वादी निवासी कैनल रोड हैप्पी एनक्लेव जाखन राजपुर ने एक प्रार्थना पत्र थाना राजपुर में दिया गया, जिसमे उनके द्वारा निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर थाना हीमपुर हलोल जनपद बिजनौर द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री का अपहरण कर ले जाने के संबंध में तथ्य अंकित किए गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अपहर्ता की बरामदगी केे लिए देहरादून एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा नाबालिक युवती की बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास करते हुए कुशल सुरागरसी/पतारसी तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त से संबंध में जानकारी करते हुए अपहर्ता को बिजनौर से सकुशल बरामद कर अभियुक्त निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर, थाना हीमपुर हंसना हल्दौर, जिला बिजनौर, उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर, थाना हीमपुर हंसना हल्दौर, जिला बिजनौर, उम्र 23 वर्ष।
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक शाशी पुरोहित
2- कांस्टेबल सुशील
3- महिला कांस्टेबल सुनीता