देहरादून : लूट व नकबजनी के अभियोगों में फरार चल रहे अभियुक्त को रायवाला पुलिस ने चाकू व चोरी, लूट के सामान के सहित गिरफ्तार किया।
30 जनवरी को समय लगभग 10.25 बजे थाना रायवाला के मोतीचूर फ्लाईओवर से पहले सडक के किनारे एक व्यक्ति आने जाने वाले दुपहिया वाहनो को हाथ का ईशारा कर रोकने का प्रयास कर रहा था जो पुलिस टीम को आता देख भागने लगा । संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा गाडी रोककर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया पूछताछ करने पर इसने अपना नाम दीपक थापा उर्फ रामरो पुत्र महेन्द्र थापा निवासी बनखण्डी प्रतीतनगर थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष बताया, पकडे गये व्यक्ति दीपक थापा उर्फ रामरो उपरोक्त की तलाशी मे इसकी पहनी जीन्स की पेन्ट के सूड्डे से एक अद्द चाकू बरामद हुआ, सख्ती से पूछताछ करने पर दीपक थापा उर्फ रामरो ने बताया कि मैने व मेरे साथी राहुल पासवान और सूरज थापा के साथ 17 जनवरी को हम लोगो ने मोतीचूर फ्लाई ओवर से एक ई- रिक्शा चालक से ई-रिक्शा लूट की थी व जिसकी बैटरी को मैने जंगल मे छुपा रखा था उसके बाद 19 जनवरी को सुसवा नदी पुल के पास हम तीनो के द्वारा मो0सा0 सवार को रोककर कुछ रूपयो की लूट की थी।
20 जनवरी की रात मे खाण्डं गांव प्रथम मे रात के समय एक दुकान के ताले तोडकर नकदी व सामान चोरी किया था जिसका कुछ सामान मैने खाण्ड गांव जंगल के पास खण्डर मे छुपा रखा है जिसे वो ई-रिक्शा की बैटरी व अन्य सामान को बरामद करा सकता हू। इस सम्बंध मे थाना हाजा पर निम्न अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त दीपक की निशान देही पर मु०अ०स० 15/2025 धारा 115(2)/309(4)/317(2)/3(5) BNS के लूट के 1500 रुपये, व मु०अ०सं० 14/2025 धारा 115(2)/309(6)/351(2) 317(2)/3(5) BNS की एक अदद बैटरी रंग सन्तरी ट्रॉनटेक कम्पनी, व मु०अ०सं० 16/2025 धारा 305 A/331(4)/317(2)/3(5) BNS का एक नीले बैग मे सलोनी ब्रान्ड की सरसों के तेल की कुल 04 अदद प्लास्टिक की बोतल, टॉप्स टमाटो कैचअप की कुल 03 अदद काँच की बोतल, रबड की लाल रंग की 10 अदद बॉल, व 01 रुपये के 36 सिक्के व 02 रुपये के 52 सिक्के कुल 88 सिक्के (कुल 140/- रुपये) बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया है । तथा अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद होने पर अभियुक्त के खिलाफ आज थाना रायवाला पर मु0अ0स0 19/25 धारा 25/04 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त का नाम पता-
1- दीपक थापा उर्फ रामरो पुत्र महेन्द्र थापा निवासी बनखण्डी प्रतीतनगर थाना रायवाला – उम्र 24 वर्ष
बरामदगी –
1. बैटरी संतरी रंग जिस पर अंग्रेजी व हिन्दी के अक्षरो मे TRONTEK (ट्रोनटेक) जिस पर अंग्रेजी मे Lithium EV Battery 51.2 V 105 AH 5.376 kWH TKLiEV- 51105 LITHIM FERRO
2. सलोनी ब्रान्ड की सरसो के तेल की कुल 04 अदद प्लास्टिक की बोतल,
3. टॉप्स टमाटो कैचअप की कुल 03 अदद कांच की बोतल,
4. रबड की लाल रंग की 10 अदद बॉल,
5. एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर 01 रुपये के 36 सिक्के व 02 रुपये के 52 सिक्के कुल 88 सिक्के (कुल 140/- रुपये)
6. 1500 रू/- बरामद
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक बी एल भारती
2. उ0नि0 विनय शर्मा
3. अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
4. हे0 कानि0 349 रोमिल कुमार
5. कानि0 86 दिनेश मोहन