उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का आपसी विवाद अब दो गुटों दौ पक्षों का भी विवाद बन गया है। एक ओर गुर्जर समाज से तो दूसरी ओर ब्राह्मण समाज आमने-सामने आ गए हैं। चैंपियन के गुज्जर समाज के बाद अब उमेश कुमार के समर्थक भी एकजुट होने शुरू हो गये हैं।
शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने उमेश कुमार के समर्थन के लिए महापंचायत बुलाई थी। उमेश कुमार इसी सर्वदलीय बैठक के लिए निकल रहे थे। इसकी भनक जब देहरादून पुलिस को लगी तो देहरादून से खानपुर जा रहे उमेश शर्मा को पुलिस ने डोईवाला से हिरासत में ले लिया। उधर महापंचायत को लेकर हजारों की संख्या में भीड़ खानपुर पहुंच गई। पुलिस के रोकने पर उन्होंने पथराव कर दिया। उमेश समर्थकों की ओर से पुलिस पर पथराव से चैंपियन और उमेश कुमार को लेकर छिड़ा विवाद एक बार फिर तूल पकड़ गया है। हमला खानपुर के गोवर्धनपुर क्षेत्र में हुआ उमेश कुमार के समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर और ईंट से हमला कर दिया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।