Home / उत्तराखंड / देहरादून / पिता के दम पर उत्तराखंड में दिखा रहा था बेटा रौब, निजी वाहन पर लिखा था उत्तर प्रदेश सरकार, हूटर बजाते हुए कर रहा था रैश ड्राइविंग करने, पुलिस ने वाहन किया सीज़‌

पिता के दम पर उत्तराखंड में दिखा रहा था बेटा रौब, निजी वाहन पर लिखा था उत्तर प्रदेश सरकार, हूटर बजाते हुए कर रहा था रैश ड्राइविंग करने, पुलिस ने वाहन किया सीज़‌

देहरादून : देहरादून पुलिस ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करा रही है। दून पुलिस कप्तान का स्पष्ट संदेश है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

कप्तान के निर्देश पर प्राइवेट वाहन पर अनाधिकृत रूप से उत्तर प्रदेश सरकार लिखवाने एवं हूटर बजाते हुए वाहन से रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन को सीज़‌ किया।

आपको बता दें कि देहरादून एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों औल रैश ड्राइविंग व स्टंट ड्राइविंग करने तथा अनाधिकृत रूप से अपने वाहनों पर नामपट्टिका लगाकर वाहन का संचालन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में आज लगभग 7.30 बजे स्थानीय लोगो द्वारा कोतवाली रायवाला को सूचना दी गयी कि एक ब्लैक कलर की स्कार्पियो कार स0 UK17V-0111 के चालक द्वारा अपने वाहन को हुटर बजाते हुये तेजी व लापरवाही से चलाया जा रहा है, जो कि हरिद्वार की ओर से रायवाला बाजार की तरफ जा रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कोतवाली रायवाला पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाश कर वाहन को रायवाला बाजार मे निरंकारी सत्सगं भवन के पास रोककर चैक करने पर चालक द्वारा अपना नाम रजत चौधरी पुत्र सुभाष चन्द निवासी ग्राम रंडावली थाना पुरकाजी जनपद मुज्जफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता ग्राम झबरेडी खुर्द थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार बताया गया। वाहन पर उ0प्र0 सरकार लिखा हुआ था, जिसके संबंध में चालक से पूछने पर चालक द्वारा बताया गया कि उसके मेरे पिताजी उप्र में हैल्थ इन्सपेक्टर हैं जिस कारण उसने गाडी मे हूटर लगा रखा है व उप्र सरकार लिखवा रखा है।

वाहन प्राईवेट होने व सडक पर सरेआम हूटर बजाने के कारण वाहन से हुटर निकालकर मौके पर धारा 179(1)/183/184/ 39/192/207 एम वी एक्ट मे सीज किया गया ।

चालक का नाम

रजत चौधरी पुत्र सुभाष चन्द निवासी ग्राम रंडावली थाना पुरकाजी जनपद मुज्जफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता ग्राम झबरेडी खुर्द थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार

सीज वाहन

UK17V-0111 स्कार्पियो ब्लैक कलर

पुलिस टीम
1-व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी
2-का0 जसवीर
3-का0 अनिरूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *