देहरादून की रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 1 अन्तर्राज्यीय तस्कर 5 लाख की कीमत की 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

देहरादून : देहरादून एसएसपी की पहल रंग ला रही है। नशे की गिरफ्त में आये व्यक्तियों की काउंसलिंग से मिली सूचना पर देहरादून पुलिस को मबडी सफलता मिली है। रायपुर पुलिस ने 01 अन्तर्राज्यीय तस्कर 02 किलो चरस (कीमत पांच लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि देहरादून के कप्तान ने  सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के साथ-साथ नशे की गिरफ्त में आये व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका प्रोफाइल तैयार करते हुए उन्हें काउंसलिंग के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये सतत प्रयास करने के निर्देश दिए थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष रायपुर ने थाना स्तर पर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गयी। गठित पुलिस टीमों द्वारा नशे की तस्करी में लिप्त तथा नशे की गिरफ्त में आये व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनका डोजियर तैयार कर नशा करने वालो की नियमित रूप से काउंसलिंग की जा रही है।

देहरादून पुलिस अब तक नशे करने वाले 8646 व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए 7745 व्यक्तियो का प्रोफाइल तैयार किया गया है। जिनमें से 6733 व्यक्तियों की पुलिस द्वारा अब तक काउंसलिंग की गयी है। काउंसलिंग के दौरान नशे की गिरफ्त में आये व्यक्तियों के माध्यम से पुलिस टीम को ड्रग पैडलर्स के सम्बन्ध में लाभप्रद जानकारी प्राप्त हुई। जिनके द्वारा बताया गया कि मिर्जापुर से एक अन्तर्राज्यीय चरस तस्कर भारी मात्रा में चरस लेकर सप्लाई के लिए देहरादून आने वाला है।

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये आज को एक आरोपी गुलजार पुत्र शब्बीर निवासी मिर्जापुर, गाड़ा रोड थाना मिर्जापुर तहसील बेहट, उत्तर प्रदेश, उम्र- 40 वर्ष को 02 किलोग्राम अवैध चरस कीमत लगभग 05 लाख रूपये के साथ सीक्यूआई तिराहा, रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

*पूछताछ का विवरण:-* पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मिर्जापुर से चरस की सप्लाई करने देहरादून आया था। मोटा मुनाफा कमाने की नियत से वह उक्त चरस को मिर्जापुर में उसके गांव के ही दो व्यक्तियों से खरीदकर देहरादून आया था, जिसे वह देहरादून के विभिन्न स्थानों में निवासरत मजदूरो एवं नशा करने वालों को ऊंचे दामों में बेचने वाला था। अभियुक्त से उसके गांव के रहने वाले अन्य दो ड्रग पैडलरों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गयी है, जिसके संबंध में अन्य साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- गुलजार पुत्र शब्बीर निवासी मिर्जापुर गाड़ा रोड थाना मिर्जापुर तहसील बेहट, उत्तर प्रदेश, उम्र- 40 वर्ष।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को देहरादून एसएसपी रू 10000 के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।

पुलिस टीम

01- अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी
02- मनमोहन नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
03- वउनि आशीष सिंह रावत
04- उनि राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी मालदेवता
05- कांस्टेबल सौरव बलिया, मनोज, दीप प्रकाश
06- मका शोभा सेमवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *