Home / उत्तराखंड / देहरादून / रायपुर पुलिस का नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ अभियान, 10 वाहन सीज, परिजनों पर ढाई लाख का जुर्माना

रायपुर पुलिस का नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ अभियान, 10 वाहन सीज, परिजनों पर ढाई लाख का जुर्माना

देहरादून : थाना रायपुर पुलिस ने नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने 1 वाहन सीज किए. साथ ही नाबालिग चालकों के परिजनो पर ढाई लाख रुपए जुर्माना लगाया.

पुलिस मुख्यालय और देहरादून एसएसपी द्वारा वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चलाये गये अभियान के अनुपालन में एवं एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ अनिल जोशी क्षेत्र के दिशा-निर्देश मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तरगत 04 टीमें गठित कर स्कूलों के बाहर नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की अंतर्गत धारा 199 ए अंतर्गत कार्यवाही की गई जिसमें 10 नाबालिग छात्र वाहन चालको के 10 वाहन सीज किए गए एवं उनके परिजनों पर 250000/जुर्माना लगाया गया।

नाबालिक छात्रों द्वारा वाहन चलाने के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *