शराब पीकर वाहन चलाने वालों और रैश ड्राइविंग करने वालों पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तारी भी और चालान भी

देहरादून : शराब पीकर वाहन चलाने वाले और रैश ड्राइविंग करने के साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 चालकों को गिरफ्तार किया। साथ ही ड्रंक ड्राइव मे 03 वाहन और रैश ड्राइविंग में 05 वाहन सहित कुल 08 वाहन सीज़ किए। साथ ही अन्य 22 वाहनों के चालान कर 11500 रूपये का जुर्माना वसूला।

बता दें कि डीआईजी और देहरादून एसएसपी के द्वारा अपराध की रोकथाम कस लिए सघन वाहन चैकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालो, रैश ड्राइविंग, मॉडिफाई साइलेंसर, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है| इस आदेश पर रायपुर एस ओ ने रायपुर के समस्त चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारियों को निर्देशित किया और टीम गठित कर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने 9 मई दिन और रात मे अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की गई. वाहन चेकिंग मे एक बस, एक डम्फर व एक कार चालक शराब के नशे मे पाया गया। तीनों वाहन चालकों को गिरफ्तार के वाहन सीज़ किया गया और तीनो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की रेपोर्ट भेजी गई। चेकिंग के दौरान रस ड्राइविंग मे 05 वाहन सीज़ किये गये तथा अन्य यातायात उल्लंघन करने पर 22 वाहनों के चालान कर उनसे 11500 रुपये समन शुल्क वसूला गया।धारा 185 mv एक्ट मे चालक को गिरफ्तार किया और वाहन सीज किया।

1 UK 07 pa 4849 बस देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी चालक प्रवीण राणा पुत्र उदय सिंह राणा निवासी नालापानी

2 यूके 07 ca 2921 डंपर चालक हुकुम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी हिलांस वाली रायपुर देहरादून*

3 सफारी कार uk07 aw 2699 अंकुर बडोला पुत्र अमृतानंद बडोला निवासी 57 हाथीबड़कला थाना डालनवाला*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *