Dehradun : शराब के नशे मे धुत होकर पुलिस को झूठी सूचना देना पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी, ये है पूरा मामला

देहरादून :  शराब के नशे मे धुत होकर पुलिस को झूठी सूचना देना एक शख्स को भारी पड़ा। दून पुलिस ने उसकी सारी खुमारी उतार दी। झूठी सूचना देने वाले 01 आरोपी को दून की पटेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी ने शराब की मदहोशी में अपनी गाड़ी तथा नगदी चोरी होने की पुलिस को झूठी सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की।

मामला कोतवाली पटेलनगर का है जहाँ 12-13 अप्रैल की देर रात एक व्यक्उ ने कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना दी कि उसकी सफेद रंग की वैगनआर कार, जिसमे तीन लाख रुपये रखे हुये थे, किसी अज्ञात व्यक्ति ने जे0पी0 प्लाजा कारगी चौक से चोरी कर ली है ।

सूचना मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम मौके पर रवाना किया गया। मौके पर जाकर पाया कि सूचना देने वाला व्यक्ति मौके पर मौजूद मिला, जो नशे में धुत था। शख्स ने बताया कि उसकी गाडी मिल गयी है, जो जे0पी0 प्लाजा की पार्किंग मे ही खडी है, उक्त व्यक्ति द्वारा नशे की हालत में अपने वाहन का नंबर UK07 AL- 4824 भी गलत बताया गया था, जबकि मौके पर खड़े वाहन वेगनआर का सही नंबर UK 07 AN 5824 होना पाया गया।

पैसो के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर उसने बताया कि उसे याद नहीं था कि उसने अपनी गाड़ी कहाँ खड़ी की है, जब काफी देर तक गाड़ी को ढूढ़ने पर वह नहीं मिली तो उसके यह सोचकर कि पुलिस गाड़ी को जल्दी ढूढ़ देगी, गाडी व पैसो की चोरी की झूठी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने तत्काल एफएसटी टीम को मौके पर बुलाकर विडियोग्राफी करते हुये वाहन की तलाशी उक्त व्यक्ति के सामने एफएसटी टीम से करवायी तो वाहन मे किसी प्रकार का कोई धन होना नही पाया गया।  व्यक्ति ने चोरी की घटना की झूठी सूचना दिए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस टीम द्वारा उसका मेडिकल परीक्षण करवाया और आरोपी के खिलाफ धारा 81 पुलिस अधि0 के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर मे खडा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *