देहरादून से हरियाणा के बहादुरगढ़ शिफ्ट हुए एक यूट्यूबर कपल ने छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। जिससे सोशल मीडिया पर व् लॉग और वीडियो बनाने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी है।खबर है कि दोनों लिव इन में रह तू थे और हाल ही में देहरादून से बहादुरगढ़ शिफ्ट हुए थे।
आत्महत्या करने वाले जोड़े की पहचान 25 वर्षीय गर्वित और 22 वर्षीय नंदिनी के रुप में हुई है। दोनों मिलकर अपना चैनल चलाते थे और छोटी-छोटी फिल्में बनाते थे। बताया जा रहा है कि पहले ये दोनों अपनी टीम के साथ देहरादून में रहते थे लेकिन कुछ दिन पहले ही बहादुरगढ़ शिफ्ट हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने बहादुरगढ़ के रुहेला रेजीडेंसी की सातवीं मंजिल पर एक घर किराए पर लिया और पांच लोगों के साथ रह रहे थे। खबर है कि दोनों शूटिंग कर वापस लौटे थे और किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी। बहस इतनी बढ़ गयी कि दोनों कूद गये।
दोनों की आत्महत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारण तलाश रही है। फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कीया। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।