देहरादून में शनिवार देर शाम आफत की बारिश बरसी। देर शाम अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने एक महिला की जिंदगी ले ली। शिमला बाईपास निवासी एक 63 वर्षीय महिला की तेज आंधी के चलते लिप्टिस का पेड़ गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान रेखा (63 वर्ष) के रूप में हुई है। वह शाम को तहसील की पार्किंग की ओर से सब्जी लेकर लौट रही थीं, तभी तेज आंधी में अचानक एक लिप्टिस का पेड़ उखड़कर उनके ऊपर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपनी बेटी और नातिन के साथ सब्जी लेने जा रही थी।