नए साल पर खास पहल : बुजुर्गों की मदद के लिए रायपुर पुलिस ने बढ़ाया हाथ, बाँटी दवाइयां और राशन, अधिकारियों ने दिया असहायों को नंबर

देहरादून :नववर्ष के अवसर पर रायपुर पुलिस सीनियर सिटीजन/ बुजर्गो के द्वार पहुची। पुलिस ने बुजुर्गो से कुशल क्षेम पूछ कर फल व दवाइयां बांटी। साथ ही पुलिस ने बुजुर्गो को अपना नंबर देकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

बता दें कि देहरादून  एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन और बुजर्गो जिनके परिवार जन और बच्चे उनके साथ नहीं रहते है, उनको चिन्हित कर उनकी सहायता करेंगे, उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनकी पूरी डिटेल अपने पास रखेंगे।

इस आदेश पर रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम ने थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन/ बुजर्गो की सहायता के लिए 5 टीम चिन्हित की। पुलिस टीम द्वारा कुल 40 ऐसे सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को चिन्हित किया गया जिनके बच्चे व परिवार जन उनसे साथ नहीं रहते हैं। पुलिस टीम द्वारा उनके आवास पर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही साथ सभी सीनियर सिटीजन को फल वितरित किए गये।

सीनियर सिटीजन से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तो एक सीनियर सिटीजन द्वारा दवाइयां खत्म होना बताया जिस पर तत्काल रायपुर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई व 02 सीनियर सिटीजन को उनके सामान उपलब्ध कराए गए। सभी को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष रायपुर,चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर दिये गये, सभी के मोबाईल नंबर प्राप्त किये गये। रायपुर पुलिस के इस कार्य की सभी सीनियर सिटीजनो द्वारा प्रशंसा की गई और अपने आशीर्वाद स्वरुप नववर्ष की बधाइयां रायपुर पुलिस को दी गई।

पुलिस टीम

A 1- ssi आशीष रावत

2-महिला उपनिरीक्षक मालिनी

3- ASI तेजपाल
4 – चिता मालदेवता

B- 1- उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
2- चीता चौकी मालदेवता

C- 1- उप निरीक्षक राकेश पुंडीर
2- चीता चौकी बालावाला

D- 1- उप निरीक्षक सतवीर
2- चीता चौकी मयूर विहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *