थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बीते दिन थाना क्षेत्र मे कबाड़ियों और बाहरी सन्दिग्ध व्यक्तियों के साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान कुल 56 कबाड़ियों के यहां फेरी लगाने वाले कुल 138 लोगों का सत्यापन किया गया जिनमें से 16 कबाड़ीयों के द्वारा अपने यहां काम करने वाले / फेरी लगाने वालों का सत्यापन नहीं किया गया था जिनका 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। सत्यापन न कराने वाले 16 कबाड़ी के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने पर की गई कार्यवाही, 1 लाख 60 हजार रुपये का माननीय न्यायालय का चालान किया तथा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 6 ठेलियों का का 81 पुलिस एक्ट में (250*6=1750) का चालान किया गया.
वर्तमान में दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक / देहरादून एसएसपी द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी व्यक्तियों /कबाडियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु कडे आदेश- निर्देश जारी किये गये हैं। इसी के तहत थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा के खुद के नेतृत्व में लगातार मिल रही शिकायतों / बाहरी व्यक्तियों / कबाड़ियो, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले के सत्यापन के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया , जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी ने गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 मई आकस्मिक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा माता मंदिर रोड, धर्मपुर, हरिद्वार बायपास रोड , मोथरावाला , जोगीवाला रिंग रोड, डिफेंस कॉलोनी नवादा आदि स्थानो मे सत्यापन अभियान चलाया गया पुलिस टीम द्वारा कुल 56 कबाड़ियो का सत्यापन किया गया जिसमें 16 कबाड़ियो के द्वारा अपने यहां फेरी लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन नही कराया गया था, जिनका मौके पर पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधिनियम की धारा 83 में 10-10 हजार का ( कुल 1 लाख 60 हजार रूपये का) कोर्ट का चालान किया गया , तथा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 6 ठेलियों का का 81 पुलिस एक्ट में (250*6=1750)चालान किया गया। भविष्य में भी थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा सर्च सत्यापन अभियान जारी रहेगा ।