देहरादून-12 वर्ष के नाबालिग गुमशुदा को दून पुलिस द्वारा 8 घंटे के अंदर दिल्ली से सकुशल बरामद किया। इसके लिए बच्चे के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया l
थाना नेहरू कॉलोनी
बता दे कि 10 अक्टूबर को वादी निवासी शांति विहार, नेहरू कॉलोनी ने रात 10 बजे थाने आकर सूचना दी कि उनका बेटा उम्र 12 वर्ष घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए बंगाली कोठी गया था, जो रात तक घर नही लौटा। इस सूचना पर तत्काल वादी से गुमशुदा नाबालिग बच्चे की फोटो व अन्य जानकारी प्राप्त कर तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई l
गठित टीमों ने घटनास्थल बंगाली कोठी के आसपास के लोगों से गुमशुदा के संबंध में पूछताछ कर आस पास तथा स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो गुमशुदा ई- रिक्शा में बैठकर आईएसबीटी की ओर जाता हुआ दिखाई दिया l आईएसबीटी बस अड्डे के आस- पास रात में 03:00 बजे तक सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर गुमशुदा बच्चा समय 18:15 बजे आईएसबीटी के अंदर जाता दिखाई दियाl
पूछताछ करने पर गुमशुदा बच्चे का आईएसबीटी से दिल्ली की बस में बैठकर जाना ज्ञात हुआ l जिस पर तत्काल आईएसबीटी दिल्ली पुलिस से संपर्क कर गुमशुदा की फोटो शेयर की गई व एक टीम दिल्ली रवाना की गई। जहाँ दिल्ली पुलिस की मदद से उक्त गुमशुदा नाबालिग बच्चे को आज आईएसबीटी दिल्ली से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चे की अतिशीघ्र सकुशल बरामदगी पर उसके परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया l
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 लोकेंद्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी
2- व0उ0नि0 योगेश दत्त
3- उ0नि0 दीपक द्विवेदी
4- का0 महावीर पाण्डे