पहाड़ों की रानी मसूरी के कुलड़ी क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति मृत अवस्था मिला। दरवाजा न खुलने पर गेस्ट हाउस वाले ने पुलिस को सूचना दी ,जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा खुलवाया तथा मौके से युवक का शव बरामद हुआ जिसके सिर के पास काफी खून रिसा हुआ था।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया व पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की पुलिस द्वारा हर दृष्टि से जांच की जा रही है।
एसआई विनय शर्मा ने बताया कि कुलड़ी क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में था जिस पर गेस्ट हाउस वाले ने पुलिस को सूचना दी व पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि उसकी नाक से खून बह रहा था जो मृत था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा व शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति का नाम पूरन सिंह बिष्ट था जिसका आधार कार्ड बैंगलुरू से बना था। बताया गया कि वह मूल रूप से अल्मोड़ा का निवासी था और यहां काम की तलाश में आया था। वह शैफ का कार्य करता था। यह भी बताया गया कि वह गेस्ट हाउस में तीन दिनों से रह रहा था पुलिस मरने के कारणों का पता लगा रही है।