Home / हरिद्वार / उत्तराखंड से बड़ी खबर : पुलिस भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करते पकड़ी गई सिपाही की पत्नी, हुई गिरफ्तार, एक फरार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : पुलिस भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करते पकड़ी गई सिपाही की पत्नी, हुई गिरफ्तार, एक फरार

हरिद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हरिद्वार में महिला अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट लिया जा रहा है. आज हरिद्वार में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है जो कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल थी और साथ ही एक महिला फरार है जिसकी तलाश जारी है आईये बताते हैं आपको पूरा मामला।

बता दें कि आज फिटनेस टेस्ट के दौरान सीओ ने बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है. यहां सिपाही की पत्नी गिरफ्तार की गई है बता दें कि सिपाही की पत्नी ने अपनी जगह लंबी कूद के लिए दूसरी महिला को भेज दिया, लेकिन जैसे ही बॉल थ्रो की बारी आई तो सिपाही की पत्नी उस महिला को हटाकर खुद भारतीय प्रक्रिया में शामिल होने आगे आ गई. मौके पर मौजूद सीओ ने उसे ये करते पकड़ लिया.

सीओ ने मामले की जानकारी एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के आदेश पर महिला की रिपोर्ट सिडकुल थाना में की गई, जहां महिला अभ्यर्थी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में महिला अभ्यर्थी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पता लगाने में लगी हुई है कि इस खेल उसकी साथ कौन-कौन शामिल है.

पुलिस ने इस बारे में पता लगाने में जुटी हुई है कि ये पूरा प्लान महिला अभ्यर्थी ने ही किसी के साथ मिलकर बनाया था या फिर इसमें उसके सिपाही पति का भी हाथ था. कहा कि सिपाही की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी तय है.

बता दें कि हरिद्वार में तीन जगहों पर पुलिस लाइन रोशनाबाद, 40 वीं वाहिनी पीएसी और भेल एटीसी सेंटर में महिला अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. ये गड़बड़ी पुलिस लाइन रोशनाबाद में की गई थी. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *