देखिए video : उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अपर मुख्य सचिव का अजीबोगरीब बयान, मीडिया को ठहराया जिम्मेदार

देहरादून उत्तराखंड में बीते दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई है जिससे उत्तराखंड पुलिस की किरकिरी हुई है और साथ ही सरकार की भी। जिसमें उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हुए हैं। काशीपुर समेत हरिद्वार और देहरादून में हुई मंत्री के रिश्तेदार के घर में लूट के मामले के बाद उत्तराखंड पुलिस की किरकिरी हुई जिसके बाद आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक ली। बैठक में डीजीपी अशोक कुमार समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अपर मुख्य सचिव का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। अपर मुख्य सचिव ने मीडियाकर्मियों की गलत रिपोर्टिंग को बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया।

बता दें कि आज राज्य में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव,  DGP की बैठक हुई। त्यौहारों को देखते हुए सभी जिलों के पुलिस अधिकारीयों के साथ वर्चुअल बैठक राधा रतूडी़ ने ली।

अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिलों के एसएसपी को पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय करने के सख्त निर्देश दिए।कानून व्यवस्था बेहतर है जिसको देखते हुए बाहरी लोग उत्तराखंड आते हैं। काशीपुर में मर्डर, लक्सर में पुलिसकर्मी पर हमला और डोईवाला में मंत्री के भाई के घर चोरी के मामले में जल्द कार्यवाही होगी।

इस दौरान डीजीपी ने कहा कि देश मे कानून व्यवस्था के मामले में उत्तराखंड की स्थिति बेहतर होगी।राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी, डीजीपी अशोक कुमार, अपर प्रमुख सचिव व एडीजी अभिनव कुमार मीडिया सेंटर सचिवालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई है। त्यौहारों को देखते हुए सभी जिलों के पुलिस अधिकारीयों के साथ हुई वर्चुअल बैठक कर जरूरी निर्देश दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिलों के एसएसपी को पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय करने के सख्त निर्देश दिए गये हैं। हमारे राज्य की कानून व्यवस्था बेहतर है जिसको देखते हुए देश दुनिया से लोग उत्तराखंड आते हैं। काशीपुर में मर्डर, लक्सर में पुलिसकर्मी पर हमला और डोईवाला में मंत्री के भाई के घर चोरी के मामले में जल्द खुलासा होगा। देश मे कानून व्यवस्था के मामले में उत्तराखंड की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं बेहत्तर है।

डीजीपीअशोक कुमार ने काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती और हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि 03 दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *