बीते दिन से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिरजू मयाल नाम का युवक ये दावा करता है कि वो महेंद्र भट्ट को फोन लगाते हुए और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर बात कर रहे हैं। वही इस ऑडियो को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एडिट बताया है। साथ ही उन्होंने युवक पर कानून कारवाई करने की बात भी कही।
मित्रों कल से किसी विर्जू मुयाल नाम के व्यक्ति से मेरी बात को सोशल मीडिया में चलाया जा रहा है,मैं इस व्यक्ति को न तो जानता हूं,और न कभी मिला हूँ।मै फोन सदैव अपने ही पास रखता हूं और सबके फोन उठता हूं ये मेरा नेचर है!
पर इस व्यक्ति से जो बात हुई उसने कांट छाँट कर सोसल मीडिया से डाला दिया,मेरा नेचर किसी के फ़ोन को रिकॉर्ड करने का भी नहीं है,कुछ लोग सोशल मीडिया एवं अपने यू ट्यूब में लाईक वढाने के लिए ये सब करते हैं ।
मै अपने वकील से परामर्श कर इस ब्यक्ति के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही करूँगा ।