देहरादून : बीते दिन जौलीग्रान्ट क्षेत्र स्थित एक होटल में एक युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला था जिसको लेकर काफी अफवाह उड़ाई गई। वहीं पूरे मामले का खुलासा हो गया है। पोस्टपार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ की युवती की फंदे से लटककर मौत हुई।वहीं युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया और मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।
जॉलीग्रांट क्षेत्र में युवती द्वारा आत्महत्या करने की घटना में मृतक युवती की मां द्वारा उनकी पुत्री उम्र 20 वर्ष को प्रशांत पटेल नामक व्यक्ति द्वारा झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण कर प्रताडित करने, जिससे उनकी पुत्री द्वारा परेशान होकर आत्महत्या करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 30/20245 धारा- 108 बीएनएस बनाम प्रशांत पटेल पंजीकृत किया गया।
अभियोग में पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त प्रशांत पटेल को बीते दिन जॉलीग्रांट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जिसे आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक्त अभिरक्षा के जेल भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :
प्रशान्त कुमार पटेल पुत्र लालचंद पटेल निवासी पूरवा खास, थाना घोरपुर, तहसील करछना, जिला इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश हाल निवासी अठूरवाला भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
पुलिस टीम
01- उ0नि0 सुमित चौधरी
02- कानि0 सुनित कुमार
03- कानि0 सचिन राणा