देहरादून – कल 21 जनवरी को निकाय चुनाव प्रचार का अन्तिमदिन है। कल शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।इसके बाद प्रत्याशी मतदान दिवस से पहले सिर्फ डोर टू डोर प्रचार प्रसार ही कर सकेंगे. इस दौरान प्रत्याशी कोई शक्ति प्रदर्शन और रोड शो नहीं कर सकेंगे.
वहीं मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन 4 स्थानों पर बड़ी जनसभाएं और रोड शो करेंगें।मुख्यमंत्री धामी 9:55 पर बड़कोट बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे। 11:30 पर मुख्यमंत्री धामी रुड़की भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोडश्शोर करेंगे। 1:15 पर मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोडशो में प्रतिभाग करेंगे।
3:15 पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड की हॉट सीट राजधानी देहरादून में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
कल शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। पूरे निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री धामी ने 28 से अधिक जनसभाएं की। वहीं कांग्रेस ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी किया।चुनाव की दृष्टिगत सभी मतदान दलों की नियुक्ति की जा चुकी है. इसके साथ ही चुनाव के दृष्टिगत मतदान दलों का प्रशिक्षण चल रहा है. पहले चरण का प्रशिक्षण सभी कार्मिकों को दिया जा चुका है. जबकि कुछ जगहों पर अभी दूसरे चरण का प्रशिक्षण चल रहा है. ऐसे में 21 जनवरी को सभी जगह पर दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो जाएंगे.