देहरादून : इस बात से हम वाकिफ हैं कि मैदान से लेकर पहाड़ में नशा खुलेआम बिक रहा है और व्यापार फलफूल भी रहा है जिस पर लगातार उत्तराखंड पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में देहरादून की कालसी पुलिस ने क्षेत्र में पनप रहे नशे पर कड़ा प्रहार किया और दो लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ धरा एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
बता दें कि आगामी लोक सभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर देहरादून एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जिसपर सख्ताई से काम करते हुए थानाध्यक्ष कालसी के नेतृत्व में थाना स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी/बिक्री में संलिप्त तस्करों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही करने के लिए टीम का गठन किया गया है।
टीम ने आज थानाक्षेत्र अंतर्गत कोटी रोड से 01 तस्कर को 2 लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आरोपी का नाम पता
भगत राम पुत्र माधु राम, उम्र 40 वर्ष निवासी धारिया मलेथा तह चकराता
विवरण बरामदगी
1.06 किग्रा चरस(वाणिज्यिक मात्रा)
अनुमानित कीमत 2.12 लाख रुपये
पुलिस टीम
1- अ0उ0नि0 युद्धवीर सिंह, चौ0प्र0 सहिया, थाना कालसी।
2- का0 मोहन कुमार थाना कालसी।
3- का0 जसमेर सिंह, थाना कालसी।
===========================
_*अपराध विवरण व आपराधिक इतिहास*_
…………………………………………………
मु0अ0सं0- 16/24 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम बनाम भगत राम थाना कालसी
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात नेपाली से खरीदा जाना तथा पैसों के लालच में ऊंचे दामों पर शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों तथा फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों को बेचा जाना बताया गया है