नहीं सुधारी आदत तो देहरादून पुलिस ने आरोपी को किया जिले से बाहर, दी ये सख्त चेतावनी

देहरादून : अपराध करने की आदत ना सुधारने पर देहरादून पुलिस ने आदतन नशा तस्कर को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया और सख्त चेतावनी दी।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों के चलते देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर आपराधिक प्रवर्ति के लोगो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी है। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक आदतन अपराधी को गुण्डा एक्ट के तहत दून पुलिस 6 माह के लिए जिला बदर किया।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए देहरादून एसएसपी के निर्देश पर पुलिस सख्ताई से चेकिंग और अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों/ मादक/ अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।।

थाना सहसपुर पुलिस ने पकार्रवाई करते हुए अभियुक्त वहीद पुत्र मौ0 हसन निवासी रामपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून, जो कि आदतन अपराधी है तथा जिसके विरुद्ध मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी सहित अन्य कई अभियोग पंजीकृत है, के सम्बन्ध में धारा 3(1)गुण्डा अधि0 के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की गयी थी।

देहरादून डीएम ने आरोपी वहीद उपरोक्त को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने के आदेश दइए है, जिनके अनुपालन में आज 6 अप्रैल को आरोपी वहीद उपरोक्त को कुल्हाल चेक पोस्ट पर जनपद की सीमा के बाहर कर पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश में छोड़ा गया और हिदायत दी गयी कि 06 माह की अवधि तक यदि अभियक्त द्वारा जिले में प्रवेश किया जाता है तो उसके विरुद्ध गुण्डा अधि0 के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उक्त कार्रवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस को अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं जिला बदर किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया।

नाम पता अभियुक्त

वहीद पुत्र मौ0 हसन निवासी रामपुर थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *