जो ना कर पाई यूपी-हरियाणा और गुजरात पुलिस वो देहरादून पुलिस ने कर दिखाया, हिस्ट्रीशीटर दिल्ली से अरेस्ट, पत्नी-बच्चों के साथ गया था मुंबई घूमने …जानिए पूरा मामला

देहरादून की विकास नगर पुलिस ने वह कर दिखाया जो यूपी हरियाणा और गुजरात पुलिस कई महीनों से नहीं कर पाई। जी हां 5 लाख की लूट करने वाले गैंग के एक आरोपी अमित को पुलिस और एसओजी ने दिल्ली के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हिस्ट्रीशीटर अमित पहले भी कई प्रदेशों में ऐसी ही घटनाओं को अजांम भी चुका है।हरियाणा,गुजरात और उत्तर प्रदेश से कई बार जेल जा चुका है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर 23 मई को तब  लूट की वारदात को अंजाम दिया जब पीडित पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड स्थित पीएनबी बैंक गया था। बैंक से पैसा निकालने के बाद जब वो पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा था तभी दो मोटर साइकिल सवार युवक उससे पैसों का बैग छीनकर भाग गये। तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आस-पास और आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला गया। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। 7 जून को मुखबिर ने घटना में संलिप्त एक आरोपी के दिल्ली में होने की सूचना दी जिस पर गठित पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम-अमित कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासीरू 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन, मुरादाबाद उम्र 34 वर्ष बताया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में लूटे गये 01 लाख 05 हजार रूपये भी बरामद किये गये। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

अमित कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष

वांछित अभियुक्त

अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0

पूछताछ में अभियुक्त अमित ने बताया कि वो और उसका मित्र अविनाश उर्फ मोहित, दोनो मुरादाबाद के रहने वाले हैं।दोनो ही पढे लिखे नहीं हैं जिस कारण वो कहीं काम धंधा नही करते।  नशे के आदी होने के कारण वो अपनी नशे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये पूर्व में भी हरियाणा, गुजरात व उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की कई घटनाओं को घटित कर चुके हैं। जिसके कारण वो पूर्व में कई बार गुजरात, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से जेल जा चुके हैं।

आरोपी ने बनाया कि 21 मई को वो और अविनाश इसी प्रकार की किसी घटना को अजांम देने उसकी बाइक से (एचआर-79-बी-0824) से हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने ललतारा पुल के पास स्थित अखण्ड भवन धर्मशाला में में कमरा लिया जहॉ से 23 मई को वो बाइक से ही देहरादून पहुंचे जहां से वो पावंटा साहिब जाने का प्लान था।

हर्बटपुर पहुंचकर अविनाश ने हर्बटपुर में ही किसी घटना को अंजाम देने का प्लान बताते हुए कोर्ट रोड के पास पीएनबी बैंक के सामने बाइक रूकवाई। अमित ने कहा कि वो बैंक के अन्दर जाकर अपने लिये आसान शिकार की तलाश करने लगा और अविनाश बैंक के बाहर ही मोटर साइकिल के पास खडा होकर स्थिती पर अपनी नजर रखने लगा। मैने बैंक के अन्दर जाकर देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति से बैंक से 05 लाख रू0 निकालने की बात कर रहा था। जिस परमैं उस व्यक्ति के बैंक से रूपये निकालकर बाहर जाने की प्रतिक्षा करने लगा। बुजुर्ग व्यक्ति पैसे निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर निकला तो मैने अपने दोस्त अविनाश को इशारा कर दिया। मैं भी उस व्यक्ति के पीछे बैंक से बाहर निकला और मैने बाइक स्टार्ट की अविनाश मेरे पीछे बैठ गया। बैंक से लगभग 100 मीटर दूरी पर पहुंचने पर हमने एक सूनसान स्थान पर उस व्यक्ति के हाथ बैग छीन लिया और हम वहां से फरार हो गये। बैग में रखे पैसे मैने निकालकर अपने पास रख लिये तथा बैग में रखे अन्य सामान चैक बुक व अन्य सामान को हमने बैग सहित कुल्हाल से पहले रोड के किनारे फेंक दिया। वहां से पांवटा साहिब होते हुए जगदारी के रास्ते हम लोग उत्तर प्रदेश आये और फिर वहां से बेहट, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए वापस उसी धर्मशाला में आये जिसमें हम लोग पहले रूके थे। वंहा से अपना सामान उठाकर हम लोग धामपुर,नजीबाबाद के रास्ते मुरादाबाद पहुंचे। जहा पर हमने बैक से प्राप्त पांच लाख रूपये को आपस में बांट लिया। जिसमें से 03 लाख रूपये मैने अपने पास रखकर शेष 02 लाख रूपये अविनाश को दे दिये। जहां से अविनाश पैसे लेकर मेरी मोटर साइकिल से अपने घर चला गया। अपने हिस्से में आये पैसों में से मैने लगभग 60 हजार रूपये अपने बच्चों की सालभर की फीस व उनकी किताबों आदि खरीदने में खर्च कर दिये गये। लगभग डेढ लाख रूपये लेकर मैं अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अपनी साली के पास मुबंई घूमने चला गया।

अमित ने बनाया कि 06 जून को वो मुम्बई से दिल्ली होते हुए वापस अपने घर मुरादाबाद जाने की तैयारी कर रहा थाए जहां दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर मैं पेड के पास बैठकर मुरादाबाद जाने वाली बस का इंतेजार कर रहा था तभी देहरादून पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

1.मु0अ0स0 44ध/23 कोतवाली मुरादाबाद
2.मु0अ0स0 57/14 धारा 356 भादवि कोतवाली मुरादाबाद
3.मु0अ0स0 75/2014 धारा 356 भादवि कोतवाली मुरादाबाद
4.मु0अ0स0 123/20215 धारा 356 भादवि कोतवाली सिविल लाइन मुरादाबाद
5. मु0अ0स0 225/2016 धारा 739/427/411 भादवि कोतवाली सिविल लाइन मुरादाबाद
6. मु0अ0स0 372/2022 कोतवाल सिविल लाइन मुरादाबाद
7. मु0अ0स0373/2020 धारा 188/269 भादवि कोतवाली सिविल लाइन मुरादाबाद
8. मु0अ0स0918/2021 धारा 8/22 NDPS ACT थाना सिविल लाइन मुरादाबाद
9.मु0अ0स01075/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिविल लाइन मुरादाबाद
10. मु0अ0स01094/2019 धारा 135 विधुत अधि0 थाना सिविल लाइन मुरादाबाद
11मु0अ0स0123/2019 धारा 379,356,156भादवि थाना प्रद्युमन नगर राजकोट गुजरात
12. मु0अ0स0127/2023 धारा 379,411 भादवि थाना भिवानी हरियाणा
13. मु0अ0स0347/2023 धारा 379,411 भादवि थाना भिवानी हरियाणा
14.मु0अ0स0156/2023 धारा 34,392,411 भादवि कोतवाली

पुलिस टीम :

थाना विकासनगर
1.प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार कोतवाली विकासनगर देहरादून
2.उ0नि0 पंकज कुमार चौकी प्रभारी हर्बटपुर
3.उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई चोकी प्रभारी डाकपत्थर
4.कानि0646 प्रवीण कुमार,कानि0191 कुलदीप कुमार

SOG टीम :-
1. मुकेश त्यागी प्रभारी SOG देहरादून
2.उ0नि0 दीपक धाऱीवाल SOG देहरादून
3.कानि0 मनोज,कानि0 नवनीत,कानि0 जितेन्द्र,कानि0 ललित, कानि0 विपिन,कानि0 किरन,कानि0 आशीष (SOG)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *