देहरादून : अस्पताल का वार्ड बॉय वाहन चोर निकला। वाहन चोरी की घटना का 12 घंटे के भीतर डोईवाला पुलिस ने खुलासा किया। घटना को अंजाम देने वाले 01 वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही घटना में चोरी की गयी कार को डोईवाला क्षेत्र से बरामद किया। चोरी की कार को दूसरे शहर मे ले जाकर बेचने फिराक मे था।
मामला कोतवाली डोईवाला का है। 11 अप्रैल को थाना डोईवाला पर श्री अनिल कुमार पुत्र वीर सिंह चन्द्र निवासी गली न0 38 गढी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, जिला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि वह हिमालयन अस्पताल मे स्टॉफ नर्स का कार्य करता है और 10 अप्रैल को उनके द्वारा अपनी कार टाटा नैक्सॉन सँ0 – UA07FY-0144 को हिमालयन अस्पताल की स्टॉफ पार्किंग मे खड़ा किया था, जब वह अपनी डयूटी समाप्ति के उपरान्त पार्किंग मे आये तो उनका वाहन वहाँ नही था, उक्त कार को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया था, प्राप्त प्रा0 पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 91/2025 धारा- 303(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज चोर पुलिया,भानियावाला थाना डोईवाला से अभियुक्त आकाश पाल पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर टाण्डा माजरीग्रान्ट, लालतप्पड़, डोईवाला को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में चोरी हुयी कार टाटा नैक्सॉन स0 UA07FY-0144 को बरामद किया गया।
अभियुक्त द्वारा पकडे जाने से बचने व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से चोरी की गई कार की आगे-पीछे की नम्बर प्लेट हटा दी थी तथा वाहन को सडक के किनारे झाडियो मे छिपाकर खडा किया था।
पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया कि वह हिमालयन अस्पताल मे वार्ड ब्वॉय का कार्य करता है और उसके द्वारा स्टॉफ चैन्जिंग रूम मे मौके का फायदा उठाकर वादी के बैग से कार की चॉबी निकालकर कार को स्टॉफ पार्किंग से चोरी कर लिया था। जिसके आगे-पीछे की नम्बर प्लेट हटाकर अभियुक्त पहले उसे अपने घर ले गया था पर पकडे जाने के डर व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से अभियुक्त द्वारा उक्त वाहन को चोर पुलिया के पास सड़क किनारे झाडियो मे छुपाकर खडा किया था, जिसे अभियुक्त दूसरे शहर मे ले जाकर बेचने की फिराक मे था।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण
आकाशपाल पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर टाण्डा, माजरीग्रान्ट, लालतप्पड़, डोईवाला, उम्र 20 वर्ष
बरामदगी विवरण
कार टाटा नैक्सॉन स0 UA07FY-0144 (अनुमानित कीमत 9,80,000/- रूपये)
पुलिस टीम
01- उ0नि0 सुमित चौधरी
02- उ0नि0 राजनारायण व्यास
03- हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी
04- कानि0 रविन्द्र टम्टा
05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
06- कानि0 सुनित कुमार
07- कानि0 दिनेश कुमार
08- कानि0 आशीष शर्मा (SOG देहरादून)