देहरादून में गर्मी का सितम, लोग हो रहे बिमार, AC भी फेल, फिलहाल नहीं मिलने वाली हीट वेव से राहत

देहरादून : उत्तराखण्ड में इन दिनों गर्मी का सितम जारी है। अगर त करें देहरादून की तो दून में तो दिन का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. एसी भी गर्मी में फेल नजर आ रही है। लोग वाटर पार्क जाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है। हिल्स एरीया में वाहनों की लंबी कतारें लगी है। चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी है।

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। भीषण गर्मी से लोग बिमार हो रहे हैं। लोगों को पेट दर्द, बुखार, उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। डॉक्टर लू से बचने की सलाह दे रहे है। लोग गर्मी से बचने के लिए वाटर पार्क का सहारा लेे रहे हैं।

हालांकि, 29 मई से पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने से राज्य के कुछ हिस्सों में 2 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते देहरादून का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हीट वेव से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य तापमान में 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद हीट वेव चलती है।वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *