भरे मंच पर भिड़ गए प्रेमचंद्र अग्रवाल और हरक, इस बात पर हुई जमकर नोकझोंक

प्रेमचंद अग्रवाल और हरक सिंह के बीच की नोकझोंक सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि कई बार हक सिंह रावत विधानसभा में हुई ब्रेड रोल की भर्तियों को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल पर हमला कर चुके हैं और उन से त्यागपत्र देने की कई बार मांग कर चुके हैं। इसी सवाल को लेकर दोनों के बीच में जमकर नोकझोंक हुई।

मनसा देवी गुमानीवाला मे आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शामिल हुए थे। इस बीच पूर्व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत भी वहां पहुंच गए। सामान्य भेंट होने के बाद काबीना मंत्री अग्रवाल ने हरक सिंह को इस बात पर टोका कि वह बार-बार क्यों उनसे त्यागपत्र की मांग कर रहे हो। हरक सिंह का कहना था कि जब मैं मंत्री था तो मैंने भी नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। तो आपको मंत्री पद पर रहते हुए इस्तीफा देने में कैसी परहेज है। अग्रवाल का कहना था वह तो जैनी प्रकरण था।

हरक ने जवाब दिया कि जैनी प्रकरण भी उनके खिलाफ एक षड्यंत्र था, लेकिन फिर भी उन्होंने नैतिकता के आधार पर मंत्री पद छोड़ दिया था, जबकि वह 30 साल से मंत्री रहे हैं। इस बात पर अग्रवाल ने जवाब दिया कि क्या वह उन्हें 30 दिन भी मंत्री नहीं रहने देना चाहते। वर्तमान मंत्री और पूर्व मंत्री के बीच किए नोकझोंक अब सुर्खियां बटोर रही है सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *