साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर की थी 4.50 करोड़ की धोखाधड़ी, ईनामी बदमाश को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून :  देहरादून एसएसपी ने चार्ज संभालते ही भूमाफिया को चेतावनी दी थी जिस पर दून पुलिस ने नकेल कसी है। धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित 5000 रू के ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर 4.50 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। वहीीं इस मामले में मुख्य अभियुक्त सहित 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

मामला थाना क्लेमेंट टाउन का है। 17 मई 2023 को वादी मुकदमा अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मण झूला जिला पौड़ी गढ़वाल ने थाना क्लेमेंनटाउन पर लिखित तहरीर दी की  समीर कामयाब ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए किसी और की विवादित भूमि को स्वयं की बताते हुए वादी के 11.5 करोड़ में भूमि का सौदा किया और भूमि की रजिस्ट्री कराने के एवज में आरोपियों द्वारा वादी से 4.50 करोड़ रूपए लेकर हड़प लिए गए। वादी की तहरीर पर थाना क्लेमेंटाउन पर मुकदमा अपराध संख्या – 53/2023 धारा 420, 467 ,468 ,471, 120 बी IPC समीर कामयाब ,आदि के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पूर्व में इस मामले में समीर कामयाब तथा रोहित पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और मामले में नामजद अभियुक्त धीरज पवार अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था।

देहरादून एसएसपी ने जनपद में जमीन की खरीद-फरोख्त मे धोखाघडी कर भोले-भाले लोगो से रूपये ठगने वाले भू-माफियाओ को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने व भूमि सम्बन्धी धोखाघडी के प्रकरणो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में थाना क्लेमेंट टाउन पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धीरज पवार को दिनांक 17 /10/23 को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

धीरज पंवार पुत्र सुशील पवार निवासी मेघा शकरपुर, थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ईदगाह चौक सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 27 वर्ष

आपराधिक इतिहास

1:-मु०अ०सं० -80/2018 धारा 323,504,506 थाना क्लेमेनटाउन देहरादून

2:- मु०अ०सं०-101/2018 धारा 147,323,504,506 IPC थाना क्लेमेनटाउन देहरादून

3:- मु०अ०सं०-163/2018 धारा 3/25 ARMS ACT थाना क्लेमेनटाउन देहरादून

इसके अतिरिक्त अभियुक्त के खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर में भी मुकदमें दर्ज है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम

1- उ0नि0 अमरीश रावत थाना क्लेमेंट टाउन

2- का0 अजय कुमार

3- का0 कैलाश पवार

1- हे0का0 किरन (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *