उत्तराखंड से बड़ी खबर : सचिवालय में पीएस का जानकार बनकर दवा सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

देहरादून :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का असर होता दिख रहा है। सीएम धामी ने उत्तराखंड में धोखाधड़ी कर संगीन अपराध करने वाले सभी अपराधियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

आज 9 मार्च को वादी श्री रामकेवल पुत्र श्री रामलखन प्रॉपराइटर जेआर फार्मास्टिकल प्लॉट नंबर 27 सेक्टर 7 सिडकुल हरिद्वार ने प्रकाशचन्द्र उपाध्याय, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया सोनक माहरिया, शाहरुख खान के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र कर उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में सरकारी चिकित्सालयों में दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर फर्जी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर वादी से धोखाधड़ी से ₹5200000 हड़पने के संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा अपराध संख्या 119 /24 अंतर्गत धारा 420 /467/ 468/ 471/ 506 /120 आईपीसी पंजीकृत कराया गया।

उत्तराखंड सचिवालय में पीएस का जानकार बनकर फर्जी व कूटरचित टेंडर दिलाने के नाम पर धनराशि हड़पने के आरोपों में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 335/23 अंतर्गत धारा 420 /406 /120B आईपीसी व मुकदमा संख्या 339/ 23 अंतर्गत धारा 420/406/ 506/ 120B IPC पंजीकृत किया गया। ऐसे सभी शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *