देहरादून में कुछ लोग कर रहे सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश, फिर Video वायरल, SSP के आदेश पर राधा धोनी समेत साथियों के खिलाफ FIR दर्ज

बीते दिन ही आशारोडी़ चेक पोस्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक वाहन को रोक कर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा किया था और वाहन में रखे मांस को गौ मांस बताया था जबकि सैंपल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई। वहींं देहरादून एसएसपी ने देहरादून का माहौल खराब न करने को लेकर अनुरोध किया था साथ ही चेतावनी भी दी थी लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं वही एक बार फिर से वीडियो वायरल होने के बाद और सांप्रदायिक माहौल खराब करने को लेकर देहरादून एसएसपी और पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए राधा सेमवाल धोनी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1744953704250585426?t=PD05wHWGkR8Q1yrPhC00_Q&s=19

दर असल पूरा मामला आईएसबीटी का है जहाँ मोहम्मद शाहनवाज खान उम्र लगभग 57 वर्ष पुत्र हाजी अयूब मूल निवासी मोहल्ला खाता खेड़ी थाना मंडी जिला सहारनपुर ने बीते 6-7 महीने से थाना पटेलनगर क्षेत्रन्तर्गत आईएसबीटी पुलिस चौकी के निकट स्थित गिरीश चंद निवासी रायवाला के मकान में किराये पर अमन जनरल स्टोर नाम से दुकान संचालित की जा रही हैं।

दुकान के अन्दर गिरीश चंद ने श्री राम, लक्ष्मण, सीता का पोस्टर लगाया हुआ था व पूजा का स्टैंड रखा हुआ था जिसमें शाहनवाज द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया था। क्योंकि दुकान का एग्रीमेंट नहीं बना था इसीलिए दुकान किराए पर लेने वाले ने दुकान में कोई छेड़छाड़ नहीं की।

आज लगभग 12:30 बजे राधा सेमवाल धौनी-प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी महिला मोर्चा द्वारा 8-10 कार्यकर्ताओं के साथ अमन जनरल स्टोर पहुंचकर मो0 शाहनवाज से कहा गया कि तुम मुसलमानांे द्वारा हमारे देवी देवताओं के पोस्टर लगाकर दुकान चलाई जा रही है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि राधा सेमवाल धोनी ने कहा कि आप अपने अल्लाह की फोटो लगाकर दुकान क्यों नहीं चलाते। तत्पश्चात राधा सेमवाल धौनी द्वारा उक्त पोस्टर को वहां से हटाकर 1:10 बजे चले गये। शिकायत के बाद पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *