घर छुट्टी आए सेना के जवान ने बच्चे को इतना पीटा, अस्पताल में हो गई मौत

देहरादून:  फौजी जवानों को अक्सर हम डिसिप्लिन और शांत स्वभाव समझते और अक्हैंसर देखा भी यही है लेकिन देहरादून से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर और सुनकर हर कोई दंग है।

जी हां बता दें कि छुट्टी पर घर आए फौजी ने अपनी इंसानियत की सभी हदें पार करते हुए दो साल की मासूम को इतना पीटा कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी मिली है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को भी मारने की कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पूरा मामला पटेलनगर कोतवाली का है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार के अनुसार बंजारावाला राजेश्वरी कालोनी निवासी नीरा ने तहरीर दी कि वह किराए के कमरे में अपने दो की बेटी के साथ रहती है। उसका पति आनंद सिंह फौज में है जोकि जब भी छुट्टी पर घर आता था तो शराब के नशे में बच्ची के साथ मारपीट करता था। जब वह विरोध करती तो आरोपी उसे भी धमकाता था। 22 दिसंबर 2023 को आनंद सिंह छुट्टी पर आया और पहले की तरह ही अपनी बेटी को मारने पीटने लगा। 10 जनवरी की रात आरोपी ने काफी शराब पी और बच्ची को पीटने लगा, जिसके कारण बेटी की हालत काफी गंभीर हो गई।

महिला ने बताया कि गंभीर हालत में वह अपनी बेटी को निजी अस्पताल लेकर गई लेकिन चिकित्सक उपलब्ध न होने के कारण वह बच्ची को मिलिट्री अस्पताल गढ़ी कैंट लेकर गई। यहां भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्ची को नाजुक स्थिति में मैक्स अस्पताल लेकर गए। 13 जनवरी की रात को बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद 15 जनवरी को आनंद सिंह ने अपनी पत्नी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भाग गई। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर कमल कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *