देहरादून | उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस. के. दास का निधन हो गया है। एसके दास की गिनती ईमानदार अधिकारियों में होती थी। एस के दास ने राज्य के कई विभागों में अपर सचिव, सचिव से लेकर मुख्य सचिव के पद की जिम्मेदारी निभाई। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है।
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य सचिव एस. के. दास जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।