देहरादून से बड़ी खबर : पुलिस-गौतस्कर के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर लगी गोली, 1 घायल, मौके पर पहुंचे SSP समेत अधिकारी

देहरादून से बड़ी खबर है। तड़के सुबह पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। सुबह सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर भाग जाने पर पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश द्वारा फायर किया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर ,जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई।

पुलिस बदमाश के बीच मुठभेड़ मे 01 बदमाश घायल हुआ। बदमाश के पैर पर गोली लगी। मुठभेड़ में घायल बदमाशो को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया।

विकासनगर पहुंचकर एसएसपी देहरादून व एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई।

मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं, बदमाश द्वारा विगत दिवस थाना सेलाकुई मे गौवश की चोरी की सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। आज सुबह भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे अपने साथियों के पास जा रहा था।बदमाश को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर गिरफ्तार किया।

मुठभेड़ में घायल बदमाश के विरुद्ध पूर्व में भी पंजीकृत हअभियोग हैं।

मुठभेड़ मे गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त
उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ मंगू निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उमर 24 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *