2 नाबालिग गुमशुदाओं को दून पुलिस ने पंजाब से सकुशल किया बरामद, आनलाइन गेमिंग में बने दोस्त से मिलने जाने की थी प्लानिंग

Missing

देहरादून : महिलाओं और बाल अपराधों के प्रति देहरादून पुलिस संवेदनशील है। 02 नाबालिग गुमशुदाओं को दून की विकासनगर पुलिस ने राजपुरा पंजाब से सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया। दोनों लड़कियों की आनलाइन गेमिंग में बने दोस्त से मिलने जाने की योजना थी।

बता दें कि 3 फरवरी को विकासनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना आकर लिखित सूचना दी गयी कि उनकी भतीजी उम्र 13 वर्ष जो कि वर्तमान में उनके साथ ही किराये के मकान में रह रही थी व उनके पडोस में रहने वाली एक अन्य लडकी उम्र 17 वर्ष 2 फरवरी को एक साथ ही बिना बताये चली गयी है तथा काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रही हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मु०अ०स०-41/25 अन्तर्गत धारा 137(2)बीएनएस पंजीकृत किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी ने नाबालिगों की सकुषल बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिगों के परिजनों व आस-पास के रहने वाले लोगों व दोस्तों से पूछताछ की गयी तथा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । दोनों गुमशुदा/अपह्रताओं के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया ।

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का प्रयोग कर, कुशल सुरागरसी-पतारसी के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को जानकारी मिली की उपरोक्त दोनों गुमशुदा/अपह्रता अम्बाला हरियाणा में है जिस पर पुलिस टीम गैर प्रांत अम्बाला हरियाणा के लिये रवाना हुई लेकिन बालिकाएं वहां से भी प्रस्थान कर चुकी थी। सर्विलांस से प्राप्त लोकेशन की मदद से राजपुरा (पंजाब प्रांत) बस स्टैण्ड से दोनों नाबालिग गुमशुदाओ को सकुशल बरामद किया गया । दोनों के द्वारा बताया गया कि वे दोनो ऑनलाईन फ्री फायर गेम के दोरान बने उनके एक मित्र से मिलने के लिये स्वयं ही अपने घर से भाग आई हैं। दोनो बालिकाओं द्वारा उनके साथ किसी भी प्रकार के आपराधिक कृत्य के होने से इंकार किया गया। दोनों नाबालिग गुमशुदा को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । जिस पर परिजनों द्वारा दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम

1-उ0नि0 सनोज कुमार
2-आरक्षी बृजेश कुमार
2-आरक्षी जितेंद्र एसओजी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *