देहरादून-उत्तराखंड की राजधानी के सबसे बड़े दून अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.वहां बीती रात चोर एसी के एक नहीं बल्कि आठ कंप्रेशर उड़ा ले गए और किसी को कानो कान ख़बर नहीं हुई. जब सुबह अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी हुई तो सबके होश उड़ गए। वहीं इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई।
आपको बता दें कि दून अस्पताल का ये पहला मामला नहीं है जब यहाँ चोरों ने हाथ साफ किया बल्कि इससे पहले भी चोर पानी की टैप जैसी चीजें चुराकर ले जा चुके हैं। शहर के बीचों बीच दून अस्पताल में चोरी से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।
वहीं कंप्रेशर चुराए जाने से मोर्चरी का काम ठप्प हो गया है। दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि घटना के बारे में पुलिस से शिकायत कर दी गई है और जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।