नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दून की‌ रायवाला पुलिस को बडी़ कामयाबी, 15 लाख का गांजा किया जब्त, यहां करते थे सप्लाई

देहरादून : ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखण्ड 2025 के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस की बडी सफलता हासिल हुई है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

रायवाला पुलिस ने 4 पुरूष और 01 महिला अवैध नशा तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।आरोपियों के कब्जे से 15 लाख अनुमानित कीमत का 58 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, बिना नम्बर की हुडंई कार, इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि देवभूमि को नशे की गर्त में भेजने का प्रयास करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।

बता दें कि बीती रात थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान हरिद्वार की ओर से एक संदिग्ध बिना नम्बर की क्रेटा कार आती दिखाई दी, जिसे चैकिंग के लइए रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस बल को देखकर वाहन चालक ने वाहन को तेजी से वापस मोडकर वहां से भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेर-घोट कर पकड लिया गया। भागने का कारण पूछने पर वाहन चालक कोई जवाब नहीं दे पाया, संदिग्धता प्रतीत होने पर वाहन की चैकिंग की गई तो वाहन में चालक सहित 03 अन्य पुरूष एवं एक महिला बैठी थी, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में से 58 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।

आरोपियों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-271/23 धारा 8/20/27।/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्तगणो को समय से मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम सभी यह गांजा मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति आमिर द्वारा 10000 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जाता है। जिसे हम सभी छोटी-छोटी पुडियों में हर की पैडी, ऋषिकेश, मुनी की रेती, रायवाला आदि स्थानो पर बाबओ और स्थानीय युवको को 25000 से 30000 रूपये प्रति किलो के रेट से बेचते है। जिससे हमें काफी मुनाफा होता है तथा मुनाफे की धनराशि को हम सभी आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार भी उन सभी ने गांजा बेचकर हुए मुनाफे से प्राप्त धनराशि से ही खरीदी है, जिसका इस्तेमाल वो नशा तस्करी के लिये करते हैं।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण
(1). दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी लाल कोठी लालजी वाला हरिद्वार उम्र 34 वर्ष लगभग
(2). सुनील आर्य पुत्र स्व० निरंजन लाल निवासी खडखडी थाना कोतवाली हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
(3). इस्तकार पुत्र सत्तार निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष लगभग
(4). रियाज पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष लगभग
(5). महिला अभियुक्ता पूजा देवी पत्नी दीपक कुमार निवासी लालजीवाला हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

विवरण वांछित अभियुक्त
(1) आमिर उर्फ किफायत निवासी मुज्जफरनगर

बरामदगी विवरण
(1). अवैध गांजा: 58 कि0ग्रा0
(2). घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बिना नम्बर की हुंडई क्रेटा कार
(3). एक इलेक्ट्रानिक तराजू, टैप, 04 स्टेपलर, 12 स्टेपलर पिन के पैकेट, एक चाकू तथा एक पेंचकस

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिह चौहान थानाध्यक्ष रायवाला
उ0नि0 विनेश कुमार
अ०उ०नि० योगेन्द्र कुमार,
म०अ०उ०नि० सोनिया टाकिया,
कानि0 1286 अमित सैनी,
कानि0 715 सन्दीप कुमार,
कानि0 1075 लोकेश गिरी,
म0का0 1267 नीतू चौधरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *