देहरादून : 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के सीएम धामी के विजन को देहरादून पुलिस सरकार करते नजर आ रही है। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की ठोस कार्यवाही लगातार जारी है।अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 20 ग्राम हेरोइन, 339 ग्राम अवैध चरस के साथ 04 नशा तस्कर दून पुलिस की गिरफ्त में आए।
1: थाना सहसपुर:
2 नशा तस्कर को 20 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ धरदबोचा
बरेली से लाई गई थी अवैध हेरोइन
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग अलग अलग स्थानों शंकरपुर रोड व सभावाला पुल के पास से 02 अभियुक्तो को 10-10 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1- मोहसिन पुत्र जाहिद निवासी ग्राम मीरपुर वाहनपुर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत, उ0प्र0, उम्र 21 वर्ष
2- रिजवान पुत्र शहजादे निवासी ग्राम मीरपुर वाहनपुर, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत, उ0प्र0, उम्र 22 वर्ष
2- थाना पटेलनगर
2 नशा तस्कर 339 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
पटेलनगर पुलिस द्वारा 02 नशा तस्करो को पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों कबाडी पुल PWD ऑफिस के पास तथा भुड्डी कब्रिस्तान के पास शिमला बाईपास रोड से कुल 339 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- महेश साहनी पुत्र सीताराम साहनी निवासी गली नं0-05 श्रीराम कालोनी, थाना बसन्त विहार, हाल किरायेदार लोहियानगर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष।
2-सावेज अली उर्फ गल्ला पुत्र शमशाद हसन निवासी भुड्डी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष।
बरामदगी
1- कुल 339 ग्राम अवैध चरस