हिट एंड रन मामले का दून पुलिस ने किया खुलासा, गाड़ी से एक व्यक्ति को कुचलकर मौके से फरार 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

देहरादून : हिट एंड रन के मामले का दून पुलिस ने खुलासा किया। गाड़ी से एक व्यक्ति को कुचलकर मौके से फरार 02 आरोपियों को दून की राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बता दें कि 26 मार्च को वादी उदित सिंह पुत्र नरेंद्र पाल, निवासी जीएमएस रोड ने थाना राजपुर पर तहरीर दी कि एक्सयूवी 500 पर बैठे दो व्यक्तियों ने सहस्त्र धारा रोड, एचडीएफसी बैंक के पास उनके दोस्त आशीष शर्मा को अपनी गाड़ी से कुचल दिया और मौके से भाग गए। घायल आशीष शर्मा को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

देहरादून एसएसपी ने घटना में शामिल व्यक्तियों कि शीघ्र गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष राजपुर को निर्देश दिए। थाना राजपुर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की। साथ ही घटनास्थल व उसके आस-पास सहस्त्रधारा रोड के करीब 250 सीसीटीवी कैमरो को चेक कर लगातार सुरागरसी पतारसी करते मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना पर आज घटना में शामिल आरोपी नकुल यादव व नीरज शर्मा को आईटी पार्क, जिओ ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता अभियुक्तग

1-नकुल यादव पुत्र सुनील यादव, निवासी मकान नंबर 56 मानेसर गुड़गांव हरियाणा, हाल पता गुप्ता जी की बिल्डिंग बीमा बिहार थाना राजपुर देहरादून ,उम्र 30 वर्ष।

2-नीरज शर्मा पुत्र सुभाष चंद्र शर्मा, निवासी डी 23 जनकपुरी साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, हाल पता फ्लैट 632 सुपरटेक आईटी पार्क थाना राजपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष।

बरामदगी

वाहन संख्या DL12CM1745 XUV 500

पुलिस टीम

01- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
02- उ0नि0 शोएब अली, चौकी प्रभारी आईटी पार्क
03- कांस्टेबल दिनेश
04- कांस्टेबल रविंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *