नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे भेजा।
दरअसल कोतवाली डोईवाला पर डोईवाला निवासी महिला द्वारा एक प्रार्थना दिया कि साहिल नाम का युवक उनकी नाबालिग पुत्री उम्र -17 वर्ष को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ नेचर पार्क लच्छीवाला में ले गया, जहाँ उसके द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0: 07/2025 धारा: 64(1)/137(2) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी द्वारा दिये गये निर्देशो पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहिद उर्फ साहिल पुत्र कय्यूम मूल निवासी कसाईगंज साहबगंज, झारखण्ड उम्र-19 को केशवपुरी बस्ती के पास से गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
शाहिद उर्फ साहिल पुत्र कय्यूम निवासी- केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून मूल निवासी कसाईगंज, साहबगंज, झारखण्ड उम्र-19 वर्ष
पुलिस टीम
1- म0उ0नि0 सीमा कोहली
2- हे0का0 सलमान हैदर
3- कानि0 वीर सिंह