देहरादून : पुलिसकर्मियों के परिजनों ने 4600 ग्रेड पे मामले को लेकर एक बार फिर से अपनी आवाज बुलंद कर ली है. ये मामला एक बार फि से तूल पकड़ता जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों पुलिसकर्मिय़ों के परिजनों ने ग्रेड पे मामले को लेकर प्रेस क्लब में पीसी की थी और सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी. जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर तीन पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई. तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया. तीनों पुलिस कर्मियों के परिजन पीसी में शामिल हुए थे और उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी.
विभाग की इस कार्रवाई से अब सस्पेंड किए गए परिजनों का रोष और बढ़ गया है। आज मंगलवार को भारी बारिश के बीच सस्पेंड हुए पुलिसकर्मी की पत्नी औऱ बच्चे गांधी पार्क पहुंचे और प्रदर्शन किया. पुलिसकर्मी की पत्नी आशी भंडारी ने साफ तौर पर कहा कि जब तक उनके पति की बहाली नहीं हो जाती वो गांधी पार्क से नहीं हटेंगी. आशी भंडारी ने पति की बहाली ना करने पर बच्चों समेत आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी। इस मौके पर भारी पुलिस बल गांधी पार्क में तैनात रहा.