4600 grade pay : डीजीपी अशोक कुमार की पुलिसकर्मियों को चेतावनी, कहा- अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी कतई बर्दास्त

देहरादून : 4600 ग्रेड पे मामले को लेकर बीते दिनों पुलिसकर्मियों के परिजनों ने प्रेस क्लब में पीसी की थी जिसको लेकर अब पुलिस विभाग द्वारा तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

डीजीपी के आदेश पर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों के परिजन पीसी में शामिल हुए थे और साथ ही उन्होंने सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।
इस पूरे मामले में डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस एक अनुशासित बल है और ऐसे में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की जो मांग है उसको हमने शासन को प्रेषित किया है। इस पर सरकार फैसला लेगी लेकिन पुलिसकर्मियों को नियम कानून के दायरे में रहना होगा।

डीजीपी ने कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अशोक कुमार ने यह भी कहा कि पुलिस विभाग उनके साथ है लेकिन वह अपनी मांगों को नियम के तहत सरकार और अपने विभाग के अधिकारियों के सामने रखे ना कि परिजनों को आगे करके.
बता दें कि पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार द्वारा 4600 ग्रेड पे लागू करने ना करने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है लेकिन इससे पहले ही विभाग ने पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है आप बता दें कि पुलिस कार्यों में एक पुलिसकर्मी उत्तरकाशी तो दूसरा चमोली और तीसरा पुलिस मुख्यालय में तैनात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *