ड्यूटी के वक्त फोन चलाने, किसी से गप्पे मारने और दुकान पर बैठकर टाइम पास करने वाले पुलिसकर्मियों को DGP की चेतावनी, वरिष्ठ अधिकारियों का सही से करें अभिवादन

देहरादून – उत्तराखण्ड के नव नियुक्त डीजीपी अभिनव कुमार ने समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अति विशिष्ट, विशिष्ट महानुभावों और वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिक अपनी ड्यूटी पर सतर्क न रहकर अन्य क्रिया कलापों यथा मोबाईल पर व्यस्त रहना, किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करना, किसी दुकान पर बैठे रहना आदि में समय व्यतीत करते हैं। अति विशिष्ट / विशिष्ट महानुभावों और वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान इस प्रकार की लापरवाही बरतना अनुशासनहीनता हैा।

इस प्रकार की लापरवाही से सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो सकती है। डियूटी के पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सही से अभिवादन नहीं किया जा रहा है, पुलिस एक अनुशासित बल है, अनुशासित बल द्वारा इस प्रकार का कृत्य कदापि उचित नहीं है।

डीजीपी ने अति विशिष्ट-विशिष्ट महानुभावों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण के दौरान सतर्कता से ड्यूटी करने और वरिष्ठ अधिकारियों को सही से अभिवादन किये जाने के लिए अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश का अनुपालन करने  को कहा। साथ ही अगर भविष्य में इस प्रकार की कोई लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित कार्मिक के विरुद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *