देहरादूनः डीजीपी अभिनव कुमार ने गणतंत्र दिवस पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह को सम्मानित किया। बता दें कि प्रधानमंत्री के दिसंबर माह में देहरादून के भ्रमण कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने पर एसएसपी देहरादून समेत अन्य अधिकारियों को डीजीपी ने आज सम्मानित किया।गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी ने सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
गौर हो प्रधानमंत्री के 8 दिसंबर को हुए इंवेस्टर सम्मिट 2023 को देहरादून में भृमण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून एसएसपी समेत जनपद के अन्य आलाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून से सम्मानित होने वाले अधिकारी
1- अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून
2- सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून
3- लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
4- मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, देहरादून