थार वाहन के एक्सीडेंट में पति पत्नी समेत तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, घायल महिला ने भी खोया बेटा

देवप्रयाग – उत्तराखंड के बद्रीनाथ नेशनल हाई वे पर शनिवार सुबह सवेरे एक दुखद हादसा हो गया ।एक थार वाहन बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर बादशाह ढाबे से पीछे देवप्रयाग की तरफ नदी में गिर गया । जिसमें पति पत्नी समेत उनके दो बच्चों की मौत हो गई वहीं एक महिला घायल हो गई जिसने भी अपने बच्चे को इस हादसे में खो दिया।

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही वो पुलिस फोर्स के साथ तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे । एक थार कार A/F नम्बर जो रुडकी से गोचर जा रही थी जिसको सुनील गुसांई पुत्र होश्यर सिंह गुसांई निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष चला था अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गयी है जिसमें कुल 06 लोग सवार थे जिसमें एक महिला अनिता नेगी पत्नी मदन सिंह नेगी निवासी दुर्गा कालोनी रुडकी उम्र-45 वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गयी है घायल को पुलिस टीम द्वारा गंगा नदी में रेस्क्यू चला कर कडी मस्कत से ऊपर सड़क पर लाया गया तथा सरकारी एम्बुलेंस से बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर भेजा गया है तथा उक्त वाहन में सवार अन्य लोग 1-सुनील गुसांई पुत्र होश्यर सिंह गुसांई निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष(चालक)
2-मीना गुसाई पत्नी सुनील गुसांई निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद हरियाणा
3-धैर्य गुसांई पुत्र सुनील गुसांई उम्र-14 वर्ष निवासी उपरोक्त
4-सूजल गुसांई पुत्री सुनील गुसांई उम्र-12 वर्ष निवासी उपरोक्त
5-आदित्य नेगी पुत्र मदन सिंह गुसांई उम्र-16 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी रुडकी हरिद्वार की नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी है जिनको पुलिस टीम व एसडीआरएफ द्वारा गंगा नदी में सर्च अभियान चलाकर बरामद किया गया है सभी मृतकों को रेस्क्यू कर ऊपर सडक पर लाया गया है पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है आवश्यक कार्यवाही जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *